हरियाणा

सपना चौधरी पर दिए बयान पर दिग्विजय चौटाला कायम

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर से सपना चौधरी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल उन्होंने जो बयान दिया था आज वे उसपर कायम है। कल से मुझे लोग महिला विरोधी बता रहे है। ये सब हमारी सभ्यता में नहीं है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुछ नेता नशे के खिलाफ अभियान चला रहे है लेकिन अगर हरियाणा के नेताओ का डोप टेस्ट करवाया जाए तो अधिकतर नेता नशे में लिप्त पाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आने के बाद स्वार्थी लोग पार्टी को छोड़ते है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

उन्होंने भाजपा विधायक असीम गोयल द्वारा जजपा के नेताओ को भाजपा में शामिल करवाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा एजेंडा बेस्ड पार्टी है जिसका कोई वोट बैंक स्थाई नहीं है जजपा कार्डर बेस्ड पार्टी है उसका वोट बैंक अपना है यहाँ नेताओ के बलबूते पर नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओ के बलबूते पर है इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दिग्विजय चौटाला आज सिरसा में कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button