हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर ‘गैंगस्टर जोड़े’ की घर वापसी की रस्में स्थगित कराई
सत्य ख़बर,नई दिल्ली, सतीश भारद्वाज :
बीते मंगलवार को दिल्ली में गैंगस्टर की हुई शादी में अगली रसम पर कुछ समय के लिए पाबंदी लग गई है।नवविवाहित ‘गैंगस्टर जोड़े’ संदीप उर्फ काला जठेडी और अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की घर प्रवेश की विवाहिक परंपरा ( रस्म) को हरियाणा पुलिस द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देने के बाद टाल दिया गया है। क्योंकि आजकल दिल्ली सोनीपत बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है।
सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि गैंगस्टर की शादी के बाद होने वाली ‘गृह प्रवेश’ की रस्में सोनीपत के जठेड़ी गांव में उसके के घर पर होने वाली थीं। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को एक अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया और अनुष्ठान की तारीख को यह कहते हुए स्थगित करने का अनुरोध किया कि उसके कर्मी राज्य भर में किसानों के विरोध प्रदर्शन और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण हरियाणा की सीमाओं पर व्यस्त थे, उन्होंने कहा।
अदालत ने इससे पहले संदीप को उनकी शादी के लिए 12 मार्च को छह घंटे और घर वापसी की रस्मों के लिए बुधवार को दो घंटे की पैरोल दी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की सुनवाई 16 मार्च को अदालत में होगी।
बता दे कि इन दिनों एम एसपी को लेकर हरियाणा पंजाब यूपी उत्तर प्रदेश के किसानों ने प्रदर्शन किया हुआ है जिसके चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगाए हुए हैं। जिस कारण से पुलिस कानून व्यवस्था बनाने के लिए सोनीपत बॉर्डर पर किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है, जिसके तहत ही उन्होंने अदालत में दरखास्त लगाई है।