हरियाणा

अरविन्द धीमान उर्फ बन्टी श्री विश्वकर्मा धर्मशाला एवं मंदिर सभा नारायणगढ़ के प्रधान चुने गए

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। श्री विश्वकर्मा धर्मशाला एवं मंदिर सभा नारायणगढ़ का त्रिवार्षिक चुनाव डा. सुरेश धीमान, विद्या सागर, प्रेम चन्द धीमान व सुरेन्द्र कुमार के पैनल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अरविन्द धीमान उर्फ बन्टी को प्रधान, अनिल धीमान को महासचिव व अश्वनी धीमान को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त प्रधान अरविन्द धीमान के अनुरोध पर चुनाव में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से जसविन्द्र सिंह बबली को सभा का संरक्षक नियुक्त किया। सभा में मौजूद सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व मिठाई बांटी। नवनियुक्त प्रधान ने गरीब दास धीमान को उप प्रधान नियुक्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही संरक्षक व अन्य पदाधिकारियों तथा बुजुर्गों से सलाह लेकर कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी को साथ लेकर आपसी तालमेल बनाकर मंदिर एवं धर्मशाला के विकास के लिए काम करेंगे। श्री विश्वकर्मा युवा संगठन के सदस्यों ने प्रधान हरीश धीमान उर्फ सोनू, पार्षद राजेश धीमान, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण धीमान, राजेश धीमान उर्फ टीटू, विकास धीमान उर्फ हैप्पी व गोलू धीमान की अध्यक्षता में सभा के चुनाव में पहुंचे सभी सदस्यों के लिए भण्डारे का प्रबंध किया। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित भारी संख्या में धीमान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
श्री विश्वकर्मा धर्मशाला एवं मंदिर सभा नारायणगढ़ के चुनाव में मौजूद लोग

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button