हरियाणा

अपनी मां के सम्मान में भगवान परशुराम ने उठाया था फरसा -सुनीता दुग्गल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव कालवन में भगवान परशुराम जयंति धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्यातिथी के रूप में हरियाणा अनुसुचित जाति व वित्त विकास निगम की चैयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा कुलवंत रसीदां ने विशेष तौर पर शिरकत की। जयंति कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया। मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने अपनी मां के सम्मान के लिए फरसा उठाया था और मां के सम्मान को बरकरार रखा। उन्होने युवाओं से अपील की जिस प्रकार भगवान परशुराम ने अपनी मंा का सम्मान बरकरार रखा, उसी प्रकार हर युवा का फर्ज है कि महिलाओं का मान-सम्मान करें। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं के हित में अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई है। जिला उपाध्यक्ष कुलवंत रसीदां ने कहा कि भगवान परशुराम ने अन्याय के खिलाफ शस्त्र उठाए थे। भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के ही नहीं बल्कि पूरे समाज का भला चाहते थे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button