मुस्लिम मेहमान अध्यापक के आश्रितों को दी 5.66 लाख की सहायता
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल सफीदों के राजकीय हाई स्कूल सिंघाना में बतौर मेहमान अध्यापक तैनात डेंगू रोग का शिकार होकर बीत गई 14 फरवरी को चल बसे 45 वर्षीय इस्लामदीन के आश्रितों को राजकीय अध्यापकों व अन्य स्टाफ ने 5.66 लाख रुपए की राहत देकर ना केवल अनूठी दयालुता का ही परिचय दिया है बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी कायम की है। संभवत: हरियाणा में यह पहला अवसर है जब किसी अस्थाई अध्यापक के आश्रितों को इतनी बड़ी राशि पूरे मन के साथ मृतक मेहमान अध्यापक के आश्रितों को नियमित अध्यापकों द्वारा भेट की गई है।
इस स्कूल के शास्त्री महावीर दत्त, अध्यापक जयपाल सांगवान व पीटीआई बलराज ने बताया कि स्कूल के मुख्याध्यापक संजीव सैनी के मन में तनिक विचार इस बारे आया जो उन्होंने स्कूल के अन्य अध्यापकों के साथ सांझा किया तो सभी ने पहले तो एक लाख रुपये की राशि अपने स्कूल के स्टाफ से ही जुटाई और फिर निकल पड़े क्षेत्र के दूसरे राजकीय स्कूलों के अध्यापकों की सहायता लेने। संजीव सैनी ने बताया कि अत्यंत निर्धन मुस्लिम परिवार के इस्लामदीन को बीती फरवरी माह में डेंगू हो गया था जिन्हें पानीपत के एक निजी अस्पताल से दिल्ली के बालाजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उनकी 14 फरवरी को मौत हो गई थी।
संजीव ने बताया कि इसी गांव के मजदूर मुस्लिम परिवार के इस्लामदीन वर्ष 2005 से इस स्कूल में तैनात हो हिंदी पढ़ाया करते थे। उन्होंने बताया कि परिवार की जर्जर आर्थिक हालत के कारण उनकी पत्नी को उनके उपचार और यहां तक की मृत शरीर को दिल्ली से अपने गांव तक लाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ा था जिसे चुकाने का कोई जरिया परिवार के पास नहीं। सैनी ने बताया कि मृतक की पत्नी को परिवार के गुजारे व दो बच्चों की शिक्षा की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 2.66 लाख रुपए की राशि नकद दी गई है जबकि तीन लाख रुपए की राशि का उनके नाम बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराया जा रहा है।