पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, कही ये बात
सत्य खबर/नई दिल्ली:
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे से नाराज लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान किया. पारस ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर हमारे साथ अन्याय हुआ है.
पशुपति पारस ने कहा, ”मैंने समर्पण और निष्ठा के साथ एनडीए की सेवा की, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ अन्याय हुआ. मैं आज भी पीएम मोदी का आभारी हूं.
राजद से बात करते हुए पारस ने कहा, ”मुझे जितना बोलना था बोल चुका हूं. हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भविष्य की राजनीति तय करेंगे.
एनडीए ने सोमवार को बिहार में सीट बंटवारे का ऐलान किया था. इसमें पारस के भतीजे चिराग पासवान को तरजीह दी गई. लोक जनशक्ति पार्टी को पांच सीटें देने का ऐलान किया गया.
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में फूट पड़ गई. एलजेपी के छह में से पांच सांसद पारस गुट में शामिल हो गए. इतना ही नहीं पशुपति पारस को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया. इसके बाद भी चिराग पासवान सक्रिय रहे और अब एनडीए में समीकरण बदल गए हैं. इससे नाराज होकर पारस ने इस्तीफा दे दिया है.