प्रदेश का जो हाल कांग्रेस के समय मे था, आज भी वही हाल है – राजकुमार सैनी
सत्यखबर हिसार (विनोद सैनी) – पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने होटल पार्क सेंचुरी में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि प्रदेश के अंदर पाँच मुख्यमंत्री एक ही समाज से है। प्रदेश का संचालन करते है कांग्रेस के समय मे जो हाल था आज बीजेपी के समय मे भी वही हाल है। जिसमे एक प्रतिशत का इजाफा भी नही हुआ। और सबका साथ सबका विकास के राग ग रहे है। उहोने कहा कि अगर किसानों व सच्ची में फायेदा करना था तो छोटे किसान और मजदूर आधा पैसा सरकार जो मनरेगा स्किम के तहत इधर उधर भरस्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैवो पैसा देश के किसानों के काम आता हैकिसान सम्पन होता तो उसको कर्जा माफी की लोड न पड़ती।
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जातिगत व्यवस्था ने देश को खोखला कर दिया है। जिन लोगों ने प्रदेश के अंदर कमान थी मुख्यमंत्री जी ने उन लोगों ने अपने लोगों को तो 55 परसेंट रोजगार दे रखे है जब की हिस्सेदारी मात्र दस परसेंट ही बनती थी और 52 परसेंट पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी आयोग ने 52 परसेंट की सिफारिश की थी और सुप्रीम कोर्ट ने उसे 27 कर दिया था ना उसे स्थाई से मिला ना 52 वह तो 10:11 पर्सेंट के अंदर ही सीमित होकर रह गई।
इस भेदभाव को समाप्त करने के लिए हम जन जागरण अभियान रथयात्रा के द्वारा पूरे प्रदेश के अंदर भ्रमण कर रहे हैं। इसके बाद सितंबर में एक रैली करने जा रहे हैं ताकि उन लोगों को जागरूक किया जा सके और जो लोग बड़े-बड़े नेता और बड़े-बड़े पार्टियों के खोखले भाषण के चुंगल में फंसे हुए हैं। लगभग सभी बिरादरी का हिस्सा सुनिश्चित नहीं हो सकेगा। तब तक इसी तरह की चीटिंग चलती रहेगी और जिस नेता के हाथ में सत्ता आती है वह अपने अपने को देखता है और बाकी लोगों को खुले लगा देता है यह व्यवस्था खत्म करके हम अपने देश का निर्माण करना है।