भारत में लॉन्च होने जा रहा है Tecno Pova 6 Pro, 108 MP कैमरे के साथ, चमकदार LED प्रकाशन के साथ
Tecno Pova 6 Pro: Tecno Pova 6 Pro को पहली बार MWC 2024 के दौरान शोकेस किया गया था और अब जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी ने रस्क मीडिया प्लेग्राउंड के साथ साझेदारी की है और अब POVA सीरीज़ अपनी टैगलाइन ‘बेहतर, तेज़, मजबूत’ के साथ गेमिंग समुदाय के साथ मजबूती से जुड़ गई है। यह स्मार्टफोन इसी महीने भारत में दमदार एंट्री करने जा रहा है।
‘Better.Faster.Stronger’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Rusk Media Tecno के साथ साझेदारी कर रहा है और इस साझेदारी के तहत ‘Better.Faster.Stronger’ टैगलाइन के साथ एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया जाएगा। टेक्नो का नया डिवाइस एक गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है जिसके रियर पैनल पर यूजर्स को LED लाइटिंग देखने को मिलेगी जो इसे और भी ट्रेंडिंग और आकर्षक बनाती है।
कंपनी ने वादा किया है कि यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए कंपनी नई डिवाइस को लेकर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट पर खास ध्यान देगी। दरअसल, Techno Rusk Media प्लेग्राउंड के सीजन 3 के जरिए फोन पर यूजर के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहता है।
Rusk Media प्लेग्राउंड का Season 3 तीव्र होगा
Rusk Media प्लेग्राउंड का Season 3 पिछले सीज़न की तुलना में अधिक मजबूत तरीके से बनाया गया है। इस बार यूजर्स को काफी मजा आने वाला है. इस बार यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा चुनौतियां होंगी और इस वजह से मजा भी दोगुना होने वाला है। इस शो का सीधा प्रसारण Amazon MiniTV पर किया जा रहा है। शो में 4 प्रसिद्ध गुरुओं के मार्गदर्शन में प्लेग्राउंड आर्केड में 16 सूक्ष्म-प्रभावक शामिल होंगे। इन प्रभावशाली लोगों को 30 दिनों के लिए शामिल किया जाएगा.
TECNO POVA 6 प्रो कब लॉन्च होगा?
TECNO POVA 6 प्रो की लॉन्च डेट को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन को 29 मार्च को Amazon MiniTV पर प्लेग्राउंड सीजन 3 की शुरुआत के साथ लॉन्च किया जाएगा। POVA 6 Pro फोन कंपनी MediaTek Dimension 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। टेक्नो POVA 6 Pro में ग्राहकों को 6.78 inch Full HD Plus डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 8GB/12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी. POVA 6 Pro में ग्राहकों को 108MP प्राइमरी, 2MP डेप्थ और AI कैमरा दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी और 70W वायर्ड और 10W रिवर्स चार्जिंग होगी।