हरियाणा

गांव बेलरखां के सरकारी स्कूल में मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव बेलरखां के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आरंभ किया गया। जिसमें रोड सेफ्टी पर एक रैली निकाली गई तथा छात्रों को हेलमेट पहनने के क्या-क्या लाभ है, के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य संजय चौधरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कि गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहने चाहिए। गाड़ी को धीमी गति से चलाना चाहिए, क्योंकि तेज स्पीड में गाड़ी कंट्रोल नहीं होती और दुर्घटना का कारण बनती है। गाड़ी को शराब पीकर नहीं चलाना चाहिए। अगर कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है, तो तुरन्त एबुलेंस के नम्बर पर कॉल करनी चाहिए, जिससे घायल व्यक्ति की समय पर जान बच सके। उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली की बात पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में ही बचाव है। इस अवसर पर समस्त स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button