हरियाणा

लायंस क्लब जाखल रॉयल ने नए सत्र का किया शुभारंभ

सत्यखबर जाखल (दीपक) – लायंस क्लब जाखल रॉयल द्वारा जनपद अध्यक्ष लायन राजीव अग्रवाल व प्रथम जनपद महिला लायन वनिता अग्रवाल के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस मिलान से वापिस स्वदेश भारत लौटने के अवसर पर तीन अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन कर क्लब अध्य्क्ष संजय गर्ग ने अपने सत्र का शुभारंभ किया। जिस की अद्यक्षता रीजन चेयरमैन लायन योगेश खनेजा ने की । परियोजना अधिकारी संजय जिंदल के सहयोग से गुरद्वारा साहिब चुड़ल कलां में ए सी भेंट किया वही गर्मी के इस मौसम में उन्होंने गाँव चांदपुरा में वाटर कूलर भी स्थापित करवाया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

एक साल के गोद लिए हुए तीन जरूरतमंद परिवारों को 10 वें माह का राशन परियोजना अधिकारी प्रमोद शर्मा व अमित जिंदल के सहयोग से दिया गया।रीजन चेयरमैन लायन योगेश खनेजा ने इस अवसर पर कहा कि हर इंसान को अपनी नेक कमाई का कुछ न कुछ अंश दान करना चाहिये। ऐसे में उस जरूरतमंद की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। क्लब प्रधान संजय गर्ग ने इस नेक कार्य के परियोजना अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब सचिव अनिल शर्मा, केशियर नरेश सिंगला, रविकांत गर्ग, अशोक कुमार सहित अन्य क्लब सदस्य भी मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button