हरियाणा

गुरुग्राम CP विकास अरोड़ा ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों की सुरक्षा बारे दिल्ली पुलिस के साथ की बैठक।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम व दिल्ली में उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोग शिक्षा, नौकरी करने व अन्य विभिन्न कारणों से रह रहे है, जिनकी संस्कृति स्थानीय लोगों की संस्कृति व रहन-सहन अलग होने के कारण उन्हें विभिन्न प्रकार से परेशानियों का सामना करना पङता है, जिसके कारण अक्सर अपराधिक घटनाएं भी उत्पन्न होती है। इन सभी बातों को मध्यनजर रखते हुए उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा मंयक गुप्ता भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी सुपरविजन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से कार्यवाही/निपटारा किया जाता है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

वहीं उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विकास कुमार अरोङा भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने अपने कार्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ मिटिंग की और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों की तरफ से प्राप्त होने वाली शिकायतों का मूल्यांकन करते हुए उनके साथ होने वाले अपराधों, उनकी रोकथाम व निवारण सम्बन्धी विचार-विमर्श किए गए और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों की शिकायतों पर तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ उनके साथ होनें वाले अपराधों के कारणों को जानकर उनकी रोकथाम के लिए लागों को जागरुक कराने का भी निर्णय लिया गया।

इस मिटिंग में P.N. Khrimey IPS, Joint CP, SPUWAC (Delhi Police), Josom Mainio (Member Monitoring Committee MHA) व गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्त सहित दिल्ली पुलिस व गुरुग्राम पुलिस के अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button