हरियाणा

गुरुग्राम में जिला बार के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज को पाकिस्तान नंबर से मिली धमकी। परिवार में दहशत अधिवक्ताओं में रोष।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

जिला बार के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी कुलभूषण भारद्वाज व उनके परिवार को उनके मोबाइल नंबर पर किसी असामाजिक तत्व ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सैक्टर 14 थाना पुलिस को लिखित रुप से देते हुए सरकार व जिला तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सरकारी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उनका कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया और उनके व उनके परिवार के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ही होगा। कुलभूषण भारद्वाज ने पुलिस थाना में दी गई शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 10 मिनट परेशान मोबाइल नंबर 923280034059 जोकि पाकिस्तान का नंबर है से उनके मोबाइल पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें व उनके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता कहना है कि वह अधिवक्ता होने के नाते देश की विभिन्न अदालतों में भी केसों की पैरवी के लिए उनका आना-जाना रहता है। उन्हें डर है कि कट्टरपंथी गौतस्कर कभी भी कहीं भी उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि सामाजिक मुद्दों व गौतस्करी के मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। वह खुले में नमाज अदा करने को लेकर हुए आंदोलनों तथा समाज से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर हुई महापंचायतों में भी कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं। उनका कहना है कि इस शिकायत के बारे में उन्होंने पुलिस आयुक्त को भी व्यक्तिगत रुप से पेश होकर अवगत करा दिया है, और उन्होंने शिकायत की जांच कराने व उनकी तथा उनके परिवार की सुरक्षा का आश्वासन भी दिया है। उधर जिला बार के सदस्यों में इस धमकी को लेकर काफी रोष देखने को मिल रहा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि साथी अधिवक्ता को इस तरह की धमकियां मिलती रही तो वे आमजन को कैसे न्याय दिला सकेंगे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button