ताजा समाचार

हरियाणा से 530 युवाओं का ग्रुप इजराइल के लिए रवाना, 1.37 लाख रुपए मिलेगी सैलरी

सत्य खबर/नई दिल्ली:

हरियाणा से 530 युवाओं का एक दल रवाना हुआ है. इन युवाओं का चयन हरियाणा कौशल विकास निगम द्वारा किया गया है। इससे पहले सभी का इंटरव्यू रोहतक में हो चुका है और पहला बैच रवाना हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 530 युवाओं ने नई दिल्ली से इजरायल के लिए उड़ान भरी. इजराइल रवाना होने से पहले सीएम नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन युवाओं से बात की.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने इजराइल में नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इस दौरान जनवरी माह में छह दिन तक रोहतक में बड़ी संख्या में युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस दौरान 8199 युवाओं ने आवेदन किया था।

मंगलवार को इजराइल रवाना होने से पहले युवक ने हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भी युवाओं को बधाई दी. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी युवाओं से बात की और कहा कि युवाओं को देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए काम करना चाहिए.

यह मांग इजराइल से आई थी

आपको बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. ऐसे में इजराइल में कामगारों की कमी हो गई है. इजराइल ने भारत से श्रमिक भेजने का अनुरोध किया था. इजराइल से 10,000 निर्माण श्रमिकों की मांग की गई थी. इनमें ढांचा, शटरिंग, बढ़ई, पलस्तर, सिरेमिक टाइल्स, यार्न बिस्तर के लिए आवश्यक श्रम शामिल है। अब इन कर्मियों को 1,37,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. साथ ही पात्रता मानदंड 10वीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल के बीच तय की गई थी। इसके अलावा चिकित्सा बीमा, भोजन और आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आपको हर महीने 16,515 रुपये का बोनस भी मिलेगा.

Back to top button