रॉबर्ट वाड्रा ने जताई अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. एक इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि अमेठी की जनता चाहती है कि यहां फिर से गांधी परिवार का ही कोई व्यक्ति चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि अमेठी की जनता तो यहां तक चाहती है कि अगर मैं राजनीति में कदम रखता हूं तो मुझे अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. क्योंकि अमेठी की जनता को स्मृति ईरानी को जिताकर बहुत अफसोस है. जनता फिर से गांधी परिवार के किसी सदस्य को ही यहां से भारी मतों से जिताना चाहती है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोगों की इच्छा है कि जो भी वहां का सांसद हो, वह यहां की प्रगति और विकास पर फोकस करे ना कि भेदभाव की राजनीति करे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज अमेठी की जनता परेशान हैं. शायद उन्हें इस बात का दुख है कि उन्होंने अपना गलत जन प्रतिनिधि को चुन लिया है.
स्मृति ईरानी पर रॉबर्ट वाड्रा का हमला
रॉबर्ट वॉड्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी में विकास बहुत पीछे छूट गया है. उन्होंने यहां की जनता को शिकायत करने का पूरा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि आज वहां की जनता ये सोच रही है कि मौजूदा सांसद अमेठी की बुनियादी प्रगति पर ध्यान ना देकर नेहरू-गांधी परिवार पर बेवजह हमले करती रहती हैं. इससे अमेठी के नाम पर केवल राजनीति हो रही है ना कि विकास.यहां की जनता इससे बहुत दुखी है.