हरियाणा

भाजपा के ध्येय सबका साथ समान विकास को बढ़ाएं आगे – मनदीप चहल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

हरियल रेस्ट हाऊस में धमतान मडंल के पदाधिकारियों की बैठक सदस्यता अभियान प्रभारी बलविंदर धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धमतान मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मनदीप चहल ने बताया कि बैठक का उद्देश्य महापर्व सदस्यता अभियान 2019 के तहत भारतीय जनता पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने को लेकर लोगों को पार्टी से जोडऩा है। बैठक में पदाधिकारियों ने अभियान को लेकर अपने विचार रखे और इसे सफल बनाने के लिए सुझाव भी दिए। बलविन्द्र धीमान ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं को भाजपा के ध्येय सबका साथ, समान विकास को आगे बढ़ाना है। इस दौरान कार्यकत्र्ताओं को सदस्यता अभियान सामग्री वितरित की। इस अवसर पर नरवाना विस्तारक सुभाष भगत, सुमन बेदी, जोरा सिंह, प्रवेश माथुर, सुशील जाजनवाला, नसीब दनौदा, ताराचंद बलियाली, भगवती प्रसाद, सुनील दहिया आदि उपस्थित रहे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button