ताजा समाचार

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, चंडीगढ़ से कटा किरण खेर का टिकट

सत्य खबर,नई दिल्ली । 

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आज 10वीं सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इन उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा यूपी से कुल सात उम्मीदवारों का एलान किया गया है. सूची के मुताबिक मैनपुरी से जयवीर सिंह, बलिया से नीरज शेखर, मछली शहर से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पेटल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया है.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

गाजीपुर से पारस नाथ राय संघ से जुड़े रहे हैं. हालांकि वो कभी चुनाव नहीं लड़े लेकिन उनको मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है. उनके बेटे आशुतोष राय भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूपी अध्यक्ष रहे हैं. वहीं फूलपुर से बीजेपी के विधायक प्रवीण पटेल को टिकट मिला है, वे बीएसपी से भी विधायक रहे हैं.

यूपी में बीजेपी ने अबतक कुल 70 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली सूची में 51, दूसरी सूची में 13 नाम थे लेकिन एक प्रत्याशी का टिकट बदला गया था यानी कुल 12 नये नामों का ऐलान हुआ था. इस सूची में सात नाम आये हैं. यूपी में 80 में से बीजेपी 75 सीटों पर खुद लड़ रही है वहीं 5 सीटें सहयोगियों को दी गई हैं. जिन पांच सीटों पर अभी भी नाम तय होने हैं उनमें रायबरेली, कैसरगंज, भदोही, फिरोजाबाद और देवरिया शामिल हैं.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

इनके अलावा बाकी दो उम्मीदवारों में एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एस एस अहलुवालिया और चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है. एस एस अहलुवालिया को टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के सामने उतारा गया है. आसनसोल से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

Back to top button