ताजा समाचार

Sanjay Singh: ‘ये लोग चुनाव और आरक्षण को खत्म कर देंगे, संविधान को बदल देंगे’, BJP पर आपके सांसद Sanjay Singh का हमला

AAP सांसद Sanjay Singh ने कहा कि इस बार अगर गलती से भी Narendra Modi की सरकार आ गई तो वे देश का संविधान बदल देंगे. ये लोग चुनाव और आरक्षण ख़त्म कर देंगे. युवाओं, किसानों और महिलाओं का हक छीन लेंगे.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद Sanjay Singh ने गुरुवार को एक बार फिर BJP पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP के लोग बाबा साहब के लिखे संविधान को नहीं बल्कि RSS के लिखे संविधान को मानते हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस बार BJP की सरकार आई तो ये लोग देश का संविधान बदल देंगे.

AAP सांसद ने कहा, ‘2024 का लोकसभा चुनाव आखिरी चुनाव है. इस बार गलती से भी Narendra Modi की सरकार आ गयी तो देश का संविधान बदल देंगे. ये लोग चुनाव और आरक्षण ख़त्म कर देंगे. युवाओं, किसानों और महिलाओं का हक छीन लेंगे. इसका डर दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री बाबा साहेब को चुनौती देते हुए कहते हैं कि वह खुद भी आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदल सकते. इससे साफ है कि उनका इरादा संविधान बदलने का है. अमित शाह कहते हैं कि BJP 50 साल तक राज करेगी. RSS के लोग कहते हैं कि देश में आरक्षण ख़त्म होना चाहिए. BJP के लोग बाबा साहब के लिखे संविधान को नहीं बल्कि RSS के लिखे संविधान को मानते हैं।

Back to top button