ताजा समाचार

INDI Alliance: आज उत्तर प्रदेश में Rahul-Akhilesh की पहली जनसभा, जहां INDI गठबंधन की ताकत को दिखाने के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए माहौल बनाने का प्रयास

INDI Alliance: चुनावी शोर के बीच जनसभाओं का क्रम जारी है. जिले के अमरोहा नगर में शनिवार को SP-Congress गठबंधन की चुनावी सभा है. जबकि रविवार को जोया में BSP की जनसभा होनी है। तीनों राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

SP जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav और Congress सांसद Rahul Gandhi शनिवार दोपहर 1:40 बजे डिडौली कोतवाली क्षेत्र के बंबूगढ़-जोया बाईपास पर हुसैनपुर गांव में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा दोनों नेता दोपहर दो बजे नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

जनसभा के लिए यहां यातायात बंद रहेगा

इसके बाद दोनों नेता 3:20 बजे कार से जनसभा स्थल के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 3:30 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. बताया कि इस दौरान बंबूगढ़ बाईपास से निकलने और जनसभा स्थल तक पहुंचने से पहले करीब पांच किलोमीटर की दूरी तक वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा।

BSP सुप्रीमो कल आएंगी

BSP जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को BSP सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati जोया में पुलिस लाइन के सामने स्थित मैदान में BSP प्रत्याशी डॉ. मुजाहिद हुसैन के समर्थन में जनसभा करेंगी। उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 12:45 बजे आएगा. वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद वह दोपहर 1:35 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि जनसभा की सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button