हरियाणा

बीजेपी का युवा मंथन, युवाओं की ताकत पर बीजेपी होगी विजय

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – गुरूग्राम में बीजेपी का युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रदेश भर से युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे। वही इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन व हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने भी शिरकत की। हरियाणा में मनो अगेन के नारे के साथ बीजेपी ने युवा मोर्चा पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी को लेकर गुरूग्राम के डीएलएफ फेस-2 में बीजेपी के युवा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में किस तरह से बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है। और पिछले सरकारों की तुलना में बीजेपी ने किस तेजी से विकास कार्य किए उन सभी बातों को लेकर ये युवा मोर्चा के सदस्य लोगों के बीच जाकर घरघर पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को गिनायेंगे। इसी कड़ी में में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी युवा मोर्चा के सदस्यों को मार्गदर्शन किया।

पूनम महाजन ने योवुा मोर्चा के सद्स्यों को उनकी कर्मठता के बारे में बताया कि युवा किस तरह से सरकार बनाने में अहम योगदान रखता है। साथ मनो एगेन के नारे को लेकर करीब एक लाख युवा मोर्चा के सदस्य लोगों के बीच जायेंगे। वही पिछले पांच सालों के विकास कार्यों को गिनाते हुए पूनम महाजन ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी नौकरियों में पारदर्शिता लाई है। लोगों में विश्वास पैदा किया है कि किस तरह से मेहनत करने वालों को नौकरी आसानी ने मिल सकती है। वही जिस तरह से पहली सरकार भाई भतीजावाद के साथ साथ जातिवाद को बढ़ावा देती थी वही बीजेपी ने पिछले अपने कार्यकाल में विकासवाद का बढ़ावा दिया है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

50 हजार युवाओं को नौकरी देना एक बडा काम है और यही कारण है कि अब हमारे वॉलियंटर्स के पास विकास कार्यों की एक बड़ी लिस्ट है जिसे लेकर लोगों के बीच जायेंगे। वही बीजेपी युवा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की युवा मोर्चा एक बूथ 10 यूथ को सत्यापन करने का भी काम करेंगे ज्यादा से ज्यादा युवा पन्ना प्रमुख बने उसके लिए भी युवा मोर्चा मेहनत करेगा। नमो अगेन के तहत युवा मोर्चा के एक लाख वॉलिंटियर पूरे प्रदेश में पार्टी का प्रचार करेंगे और इस बार योग्य युवा को पार्टी चुनाव लड़ने का अवशर देगी।

वही पूनम महाजन ने ये भी दावा किया है कि इस बार बीजेपी सरकार दौबार सत्ता में लौटेगी और युवाओं का इसमें अहम योगदान होगा। वही युवाओं को भी पार्टी अच्छा सम्मान दे इसको लेकर भी पार्टी के बड़े नेता पहले ही इस रेखा खिंच चुके है। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां हर वर्ग के व्यक्ति का सम्मान है। और उन्हे विश्वास है कि जो युवा काम लगन के साथ कर रहे है उनके उपर पार्टी की नजर है। समय आने पर सभी सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही पूनम महाजन ने कहा कि आज कई बड़े नेताओं का भी मार्गदर्शन युवा मोर्चा के सदस्यों को मिला है इससे पार्टी और संगठऩ दोनों ही मजबूत होते है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button