ताजा समाचार

Mayawati Rally: BSP अध्यक्ष ने कहा – अगर मौका मिला तो पश्चिम UP को अलग राज्य बनाया जाएगा, मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित की जाएगी

BSP सुप्रीमो Mayawati आज मेरठ में हापुड रोड पर एक जनसभा करने पहुंचीं. उनकी रैली के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. रैली में हाजी याकूब कुरेशी भी पहुंचे. मंच पर शमसुद्दीन राईन और देवव्रत त्यागी मौजूद रहे।

BSP प्रमुख और पूर्व CM Mayawati ने अल्लीपुर में BSP प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की चुनावी सभा को संबोधित किया और वोट देने की अपील की. इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान मेरठ में यह उनकी पहली जनसभा थी. कई साल बाद मेरठ में जनसभा करने पहुंचीं Mayawati. उन्होंने जहां BJP और Congress पर जमकर निशाना साधा, वहीं मौका मिलने पर वेस्ट UP को अलग राज्य बनाने की बात भी कही.

अगर जनता ने मौका दिया तो सबसे पहला काम हम पश्चिमी UP को अलग राज्य बनाएंगे: Mayawati

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati ने कहा कि अगर जनता ने हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका दिया तो पहला काम उत्तर प्रदेश को बांटकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनाना होगा.

मेरठ में स्थापित होगी हाईकोर्ट बेंच: BSP सुप्रीमो

उन्होंने कहा कि लखनऊ बेंच की तर्ज पर मेरठ में भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जायेगी. सभी बेरोजगारों, दलितों, मुसलमानों, गरीबों और युवाओं को स्थायी रोजगार यानी सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को उनके गन्ने का उचित मूल्य दिलाने का भी आश्वासन दिया।

NEET UG 2025: परीक्षा शहर देखकर चौंक जाएंगे छात्र अब शुरू हो गई है तैयारी की असली रेस
NEET UG 2025: परीक्षा शहर देखकर चौंक जाएंगे छात्र अब शुरू हो गई है तैयारी की असली रेस

Mayawati आज हापुड रोड स्थित अलीपुर में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, Congress और विपक्षी दलों के सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी राजनीतिक दलों ने देश की गरीब जनता के साथ अन्याय किया है.

संविधान से छेड़छाड़ की कोशिश, गरीबों से छीना जा रहा है असली रोजगार

उन्होंने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. जहां दलितों और अति पिछड़ों के आरक्षण से छेड़छाड़ की गयी है, वहीं सरकारी कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है.

BJP सरकार गरीबों को दो वक्त का सरकारी राशन देकर उनका वास्तविक रोजगार का अधिकार छीन रही है। मंच से उन्होंने 2007 से 2012 तक अपनी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए किए गए काम भी गिनाए.

उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में दलितों और मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर दलित, मुस्लिम, अति पिछड़े और सामान्य वर्ग के गरीब लोग उन्हें केंद्र में सरकार बनाने का मौका देंगे तो किसी को भी उन्हें परेशान करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा.

Danish Kaneria: पाकिस्तानी नेता ही नहीं खिलाड़ी भी हुए शर्मसार दानिश ने तोड़ी चुप्पी
Danish Kaneria: पाकिस्तानी नेता ही नहीं खिलाड़ी भी हुए शर्मसार दानिश ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने BSP प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के लिए वोट कर मेरठ की क्रांतिधरा से लोकसभा सांसद चुनकर भेजने की अपील की। इस मौके पर BSP प्रत्याशी देवव्रत त्यागी, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरेशी, हाफिज इमरान ने संयुक्त रूप से बहन Mayawati को सोने का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया।

Back to top button