ताजा समाचार

Jalandhar से ISI आतंकवादी गिरफ्तार, जम्मू में एक बड़े नेता की हत्या का लक्ष्य था; पिस्तौल और चार कार्ट्रिज भी बरामद

Jalandhar: काउंटर इंटेलिजेंस (CI) की टीम ने इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है, जो जम्मू-कश्मीर में बैठकर किसी बड़े शख्स की हत्या की साजिश रच रहा था.

आतंकी की पहचान उदोवाल के मेहता निवासी लवप्रीत के रूप में हुई है, जो फिलहाल जालंधर के रामा मंडी में किराए के मकान में रह रहा था। उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. उन्हें अमृतसर सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के माध्यम से पिस्तौल और कारतूस भी मिले।

एक बड़े नेता की हत्या की साजिश थी

लवप्रीत पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर में एक बड़े नेता की हत्या करने के लिए जाने वाला था. इसका नियंत्रण पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किया जा रहा था. टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

CI AIG नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आतंकी नवप्रीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य लोग भी बेनकाब होंगे।

लवप्रीत के खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। उसके अन्य साथी भी जालंधर में मौजूद हैं।

पिछले कई महीनों से वह जालंधर में किराए पर रह रहा था और पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था। आरोपी लवप्रीत से और भी हथियार बरामद होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक उसके सभी सहयोगी पाकिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए थे.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

आरोपी जेल में ISI आतंकियों के संपर्क में आया था

गिरफ्तार लवप्रीत आर्म्स एक्ट मामले में अलग-अलग जेलों में बंद है. यहीं उसकी मुलाकात आईएसआई आतंकियों से हुई थी. जेल में कई पाकिस्तानी तस्करों से मुलाकात के बाद वह उनके लिए काम करने लगा.

बताया जा रहा है कि उसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध बन गए थे, जिनके जरिए वह ड्रग्स की सप्लाई भी करता था. यह पता लगाया जा रहा है कि वह अब तक कहां-कहां और कितनी ड्रग्स सप्लाई कर चुका है।

Back to top button