हरियाणा

मराठा वीरेंद्र वर्मा भी होंगे करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में,जानिए किस पार्टी की टिकट पर

सत्य खबर, करनाल।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार करनाल लोकसभा से टिकट के लिए गठबंधन से मेरी पैरवी कर चुके थे। उन्होंने फार्म ए और बी मुझे दिया हुआ है और यह निर्देश दिए हुए हैं कि अगर इंडिया गठबंधन से आपको टिकट नहीं मिलता है तो आप एनसीपी की तरफ से प्रत्याशी बनना और लोकल पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना। शरद पंवार भी आपकी मदद करेगा और अन्य लोकल दल भी।

मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि हरियाणा में तो इंडिया गठबंधन एक तरह से टूट ही गया है, क्योंकि इंडिया गठबंधन ने उस फार्मूले को कोई तरजीह ही नहीं दी, जिसमें यह तय हुआ था कि जिस पार्टी का वर्चस्व जिस स्टेट में है, वह लीड रोल में रहेगी। गठबंधन में पार्टी सबको एडजस्ट करके चलेगी। गठबंधन में यह क्राइट एरिया मानकर चलेगी कि जिताऊ उम्मीदवार कौन है ? वैसे तो करनाल में सभी अपने अपने दावे कर रहे हैं, लेकिन लोगों के माध्यम से हमें पता चला है कि यहां पर हम जिताऊ कैंडिडेट है, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे कैंडिडेट को करनाल लोकसभा का टिकट दे दिया, जिसके जीतने की उम्मीद थोड़ी सी भी नहीं है। इस हिसाब से इंडिया गठबंधन ने फार्मूले को अपने आप ही तोड़ दिया है। दूसरे स्टेटों का तो कुछ कहा नहीं जा सकता कि वहां पर क्या स्थिति है, लेकिन करनाल में तो कांग्रेस ने भाजपा को प्लेट में परोस कर सीट दे दी है।

मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि वह मन बना चुके है कि अब वे एनसीपी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आज की मीटिंग में सिर्फ चर्चा की गई है, रविवार को बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है।
रोड समाज का अच्छा खासा वोट बैंक है, लेकिन न तो बीजेपी ने टिकट दिया और न ही कांग्रेस ने टिकट दिया, इस पर वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि रोड समाज ने आज तक अपनी ताकत नहीं दिखाई है और बिखर बिखर कर चल रहे है। इस बार समाज के लोगों को विश्वास जगा था कि हम एक होकर चलेंगे तो मुझे लगता है कि समाज उस निर्णय पर कायम रहेगा। अगर एक होकर चलेंगे तो सोमवार या मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, कि चुनाव लड़ना है या नहीं और एक होकर चलेंगे तो आसानी से सीट भी निकल जाएगी।
वीरेंद्र राठौर काे भी टिकट नहीं दिया गया, इससे राजपूत समाज भी नाराज चल रहा होगा, इस पर मराठा वर्मा ने कहा कि इसके बारे में मैं ज्यादा तो नहीं कह सकता, लेकिन संख्या में हम राजपूत समाज से चार गुणा ज्यादा है। संख्या के हिसाब से देखा जाए तो हमारा हक टिकट पर पहले बनता है। राजपूत समाज को टिकट नहीं मिला है तो वे निर्णय लेंगे अब क्या करना चाहिए।
कांग्रेस ने पहली बार किसी पंजाबी चेहरे को टिकट दी है, इस पर मराठा ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि मनोहर लाल खट्टर पर पंजाबी वोट कम आएंगे और दिव्यांशु बुद्धिराजा पर ज्यादा आएंगे और हो सकता है इसी वजह से दिव्यांशु को टिकट दिया गया हो।
बीजेपी करनाल सीट काे ज्यादा मार्जिन से निकालने की बात कह रही है, मराठा ने कहा कि अभी कांग्रेस का उम्मीदवार खड़ा हुआ है और अभी हम खड़े नहीं है और जब हम खड़े होंगे तो मनोहर लाल खट्टर के बराबर में खड़े होंगे, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ज्यादा मेहनत करेंगे तो वे सीट निकाल लेगें और हमारे कार्यकर्ता ज्यादा मेहनत करेंगे तो हम निकाल लेंगे।
इनैलो की तरफ से कोई ऑफर मिला है?
इनेलो नेता अभय चौटाला की तरफ से भी कोई ऑफर मिला हुआ है कि मराठा वीरेंद्र वर्मा इनेलो की तरफ से चुनाव लड़ सकते है? इस पर मराठा बताते है कि उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं हुई है, हम चुनाव एनसीपी से ही चुनाव लड़ेंगे। इतना हो जाएगा, कि कुरूक्षेत्र में हम उनकी मदद करेंगे और करनाल में वो हमारी मदद करेंगे, कुरूक्षेत्र की भी सीट निकल जाएगी और करनाल की भी सीट निकल जाएगी और यह अभी शुरूआती तौर की बातचीत है।

Back to top button