गुरुग्राम में जान बचाने के लिए गन्दे सीवर में कूदा चालक, जानिए क्या है मामला
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में शनिवार को एक ऐसी घटना घटी जिसमें एक कार चालक को मौत सामने खड़ी दिखाई दी तो सब कुछ भूल कर अपनी जान बचाने के लिए गंदे पानी के सीवर में कुद गया। जिससे चालक की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 31 क्षेत्र में एक कार में बीच सड़क पर आग लग गई। आज इतनी भयंकर लगी कि कुछ ही मिनटों में कार को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें ड्राइवर आग में झुलस गया, बड़ी मशक्कत के बाद चालक जैसे तैसे कार से बाहर निकला और कपड़ों पर लगी आग बुझाने के लिए पास के सीवर में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को कुशिग नाम राहगीर ने शाम 4 बजे दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा ही रही थी कि अचानक पास में सीवर में से तेज तेज आवाज आने लगी। जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों ने सीवर में देखा तो एक व्यक्ति सीवर में था। दमकल विभाग ने व्यक्ति को बाहर निकाला तो व्यक्ति के हाथ और गर्दन के आस पास से झुलसा हुआ था। बाहर निकल कर व्यक्ति ने बताया कि जो कार जल रही है वह इसी की है और जान बचाने के लिए वह सीवर में कूद गया था। दमकल विभाग ने आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर कार चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
दमकल विभाग ने गाड़ी में लगी आग को तो काबू कर लिया लेकिन तब तक कर पूरी तरह झुलस गई थी। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित कार ड्राइवर हिसार का रहने वाला है और हाल फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर 40 में रह रहा है। उसका इलाज चल रहा है। वहीं शहर में इस हादसे को लेकर यह चर्चा है कि अगर कोई वाहन या व्यक्ति सड़क पर चलता है,सीवर में गिर जाए तो बवाल खड़ा हो जाता है और यहां अपनी मौत को सामने खड़ी देख जान बचाने के लिए वाहन चालक ने आव देखा ना ताव देखा गंदे सीवर में ही कूद पड़ा।