ताजा समाचार

बड़ी खबर: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया अपने पद से इस्तीफा

सत्य खबर,नई दिल्ली l

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. अपने इस्तीफे पत्र में लवली ने तमाम बातों का जिक्र किया है. इसके मुताबिक, लवली दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के खिलाफ थे. अपने इस्तीफे में अरविंदर सिंह लवली ने लिखा, जो पार्टी कांग्रेस पर भ्रष्टातार का आरोप लगाकर आगे बढ़ी पार्टी ने उसके साथ गठबंधन करने का फैसला किया.

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को केवल तीन ही सीटें दी गईं. लवली की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि इन तीनों सीटों में दो सीटें बाहरी व्यक्तियों को दे दी गई. उनका निशाना कन्हैया कुमार और उदित राज को लेकर था.उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के ऐलान से पहले सूचित नहीं किया गया. लवली ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता की नियुक्ति से रोका गया. इस तरह के कई कारण हैं, जिसके चलते मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि लवली को पिछले साल 31 अगस्त को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

Back to top button