हरियाणा

जमानत पर आए हत्यारोपी को चौकीदार की पत्नी के साथ छेड़छाड़ पड़ गई ज्यादा भारी

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत में एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार सुबह मॉडल संस्कृति स्कूल में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसके सिर में हथौड़े से वार किए गए हैं। पुलिस व फोरेंसिक की टीम मौके पर छानबीन कर रही हे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लिवासपुर गांव के योगेश (32) के तौर पर हुई है। वह पत्नी की हत्या के मामले में जेल में था और फिलहाल पैरोल पर आया था। उसका शव लिवासपुर गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पड़ा मिला। वह एक बेटी का पिता था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मॉडल संस्कृति स्कूल में रहने वाले चौकीदार के परिवार पर योगेश की हत्या का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि योगेश ने चौकीदार मनोज की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी के चलते चौकीदार व उसके परिजनों ने योगेश के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।

लिवासपुर में हत्या की सूचना के बाद थाना बहालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फिलहाल एफएसएल टीम मौके पर वारदात से जुड़े सबूत तलाश रही है।

Back to top button