ताजा समाचार

सड़क हादसे में गई 6 बारातियों की जान

सत्य खबर,नई दिल्ली ।

बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है यहांं बारातियों से भरी तीन स्कॉर्पियो पर छर्री (गिट्टी) लदा हाईवा पलट गया जिसमें 10 वर्षीय बालक सहित 6 लोगों की मौत हो गई. घटना घोघा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप एनएच 80 की है. बताया जा रहा है कि तीनों स्कॉर्पियो पर सवार लोग मुंगेर से पीरपैंती बारात में जा रहे थे. घटना देर रात की है. घंटों मशक्कत के बाद शवों को निकला गया. वहीं तीन घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज हो रहा है. पुलिस मौके पर मौजूद है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भागलपुर के घोंघा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के न 80 के पास देर रात बारात जा रही तीन स्कॉर्पियो पर छर्री लदा 14 चक्का हाईवा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 10 साल का बच्चा सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई, वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है.

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

बताया जा रहा है कि बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी. तीन स्कॉर्पियो से बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से यानी कहलगांव की ओर गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था. इसी दौरान हाईवा अनियंत्रित हो गया और स्कॉर्पियो पर पलट गया. मलबे में तीन स्कॉर्पियो दब गए और इसमें बच्चा सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों में मुंगेर हवेली खड़गपुर के रहने वाले संचित कुमार अभिषेक कुमार सत्यम मंडल और पंकज कुमार सिंह हैं. वहीं, मुर्शिदाबाद के रहने वाले अमित दास और बंगाल के 24 परगना के रहने वाले परिमल दास की मौत हो गई है. सभी के शवों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

परिजन साफ आरोप लगा रहे हैं कि गिट्टी लगी ट्रक ओवरलोड थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, पुलिस पर भी ओवरलोडिंग करने की बात कर रहे हैं. तीन घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है.

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

Back to top button