हरियाणा

हरियाणा बोर्ड का 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, जानिए कौन सा जिला टापर व कौन सा पिछड़ा

सत्य खबर, पंचकूला l 

हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में 88.14% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 82.52% लड़के पास हो पाए हैं। वहीं, सरकारी के बजाय बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के बच्‍चों का पास परसेंटेज ज्यादा रहा है।

निजी स्कूलों का रिजल्‍ट जहां 88.12% रहा, वहीं सरकारी स्कूलों के 83.34% बच्चे पास हुए। हरियाणा बोर्ड के रिजल्‍ट में ओवरऑल ग्रामीण बच्‍चे ज्‍यादा कामयाब रहे। हालांकि,इस बार बोर्ड ने मैरिट लिस्ट जारी नहीं की है। स्टूडेंट्स के सुसाइड करने जैसी घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने टॉपर्स की घोषणा नहीं की है।

छात्राएं रहीं आगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम दोपहर बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 85.31 प्रतिशत तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32% रहा है।

डॉ. यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2 लाख 13 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1 लाख 82 हजार 136 पास हुए और 6,169 परीक्षार्थी फेल रहे। इस परीक्षा में 1 लाख 5 हजार 993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93 हजार 418 पास हुईं। इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही। जबकि 107511 छात्रों में से 88718 ही पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही, प्राइवेट विद्यालयों में पासिंग प्रतिशत 88.12 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 86.17 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

शाम को अपलोड कर सकेंगे परिणाम
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालय, संस्थाओं द्वारा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर ID और पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 % रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम व डेट ऑफ बर्थ भरते हुए परिणाम देख सकते हैं।

विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम रोल नंबर और जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी त्रुटि होने के लिए बोर्ड कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। जो अभ्यर्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे 20 दिनों के अंदर जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड 12वीं के रिजल्ट और मार्कशीट डिजिलॉकर एप और SMS पर भी अपलोड करता है।

Back to top button