ताजा समाचार

आखिर रायबरेली के रण में आ ही गए राहुल गांधी, जानिए अमेठी से कौन

सत्य खबर,नई दिल्ली ।

कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. लंबे समय से इन सीटों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, केएल शर्मा गांधी परिवार के करीबी बताए जाते हैं. वह सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि हैं.

कांग्रेस ने आज यानी शुक्रवार को दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस नई लिस्ट में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. पिछले काफी समय से ये कहा जा रहा था कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. मगर पार्टी ने आखिर समय में अपना मन बदला और राहुल को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

कौन हैं केएल शर्मा?
उधर, केएल शर्मा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के रूप में लंबे समय से केएल शर्मा ही कामकाज देख रहे हैं. केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. पंजाब के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा पहली बार 1983 में राजीव गांधी के साथ अमेठी पहुंचे थे. उसके बाद से वो लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब इस सीट से गांधी परिवार के सदस्य चुनाव नहीं लड़ते थे फिर भी केएल शर्मा यहां कांग्रेस पार्टी के जो भी सांसद होते थे उनके लिए कार्य करते रहे थे. इसके बाद सोनिया के सांसद बनने के बाद से उनके संसद प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं.

अमेठी-रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार की परंपरागत सीट
अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार की परंपरागत सीट रही है क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है. अमेठी में 2019 में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा की स्मृति ईरानी ने उन्हें शिकस्त दी थी. इस बार कांग्रेस ने यहां से किशोरी लाल शर्मा को उतारा है. केएल शर्मा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है.

अमेठी सीट पर फिरोज गांधी से लेकर संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं, अगर रायबरेली सीट की बात करें तो इस बार राहुल गांधी खुद यहां से चुनाव लड़े हैं. इस सीट पर भी गांधी परिवार का कब्जा रहा है. यहां भी फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. सोनियां 2004 से 2019 तक यहां की सांसद रहीं.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

राहुल गांधी 12.15 बजे रायबरेली से भरेंगे पर्चा
राहुल गांधी राहुल गांधी 12.15 बजे नामांकन करेंगे. वह सुबह 9.20 बजे राहुल गांधी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली से फुरसतगंज के लिए रवाना होंगे. 10.20 बजे फुरसतगंज पहुंचेंगे. फुरसतगंज एयरपोर्ट से सड़के के रास्ते वो गेस्ट हाउस के लिए निकलेंगे. सुबह 11 बजे राहुल गांधी भुएमोऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद वो 12.15-12.45 के बीच नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.10 बजे राहुल फुरसतगंज से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

अमेठी-रायबरेली में 20 मई को मतदान
बता दें कि अमेठी-रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है. इसके अलावा 12 और सीटों पर इस दिन वोटिंग है, जिनमें कैसरगंज, लखनऊ, फैजाबाद, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, कौशांबी, बाराबंकी, गोंडा, हमीरपुर, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं.

Back to top button