ताजा समाचार

Poonch terror attack: ‘चण्णी जस्टिन ट्रूडो की भाषा बोल रहे हैं…’, जखर ने Congress नेता के पूंछ आतंकी हमले पर बयान पर कहा

Patiala: जाखड़ ने Poonch terror attack पर पूर्व मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चन्नी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भाषा बोल रहे हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी थीसिस कनाडा में ही लिखी थी.

Jakhar ने चुनाव अधिकारी Sibin C से मुलाकात की।

पटियाला में BJP नेता और किसान की मौत के मामले में BJP प्रदेश अध्यक्ष Sunil Jakhar उनके पक्ष में उतर आए हैं. मामले में IPC की धारा 304 के तहत नामांकन दाखिल करने के विरोध में BJP प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी Sibin C से मुलाकात की.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

Jakhar ने Punjab सरकार पर लगाया आरोप

इस दौरान Jakhar ने आरोप लगाया कि Punjab सरकार और Congress के दबाव में FIR दर्ज की गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी Jakhar ने बताया कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के सामने सड़क बंद करने के मामले में Punjab सरकार के महाधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया कि Punjab में आतंकवाद पैर पसार रहा है.

इस पर AG ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी खतरा है. Jakhar ने आगे कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ऐसा बयान देकर बता दिया है कि अगर कल को किसी BJP नेता के साथ कोई हादसा होता है तो वे जिम्मेदार नहीं होंगे.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button