हरियाणा

नरवाना में सीएम के पुतले की निकाली शव यात्रा, रोष स्वरूप शव यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे 11 गांवों के लोगों ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका। इससे पहले ग्रामीणों ने रोष स्वरूप सीएम के पुतले की शव यात्रा निकाली। जिसमें हजारों पुरूष महिलाओं ने हिस्सा लिया। धरौदी गांव के बस स्टैंड से सीएम के पुतले की शव यात्रा शुरू हुई। धरना स्थल के पास नरवाना-टोहना मार्ग पर शव का अंतिम संस्कार कर लोगों ने कहा कि आज से हरियाणा के सीएम हमारे लिए मर चुके हैं। इसलिए धरौदी माईनर के मुदद्दे को लेकर अब हम सरकार से आरपार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है।

धरौदी गांव में चल रहे 11 गांवों के लोगों ने रविवार को सरकार के खिलाफ एक अनोखा रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हरियाणा के सीएम मनोनहर लाल को मृत घोषित करके। शव यात्रा निकाली गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने सीएम के पुतले की मौत पर मातम व्यक्त किया। वहीं महिलाओं ने सीएम के पुतले के आकस्मिक निधन पर हरियाणवी रीत के अनुसार शोक के गीत गाए।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि बुधवार तक सरकार उनकी मांग को नही मानती है तो बुधवार से सरकार के खिलाफ बड़ा फैसला लेकर आरपार की लड़ाई शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए खुद प्रशासन व सरकार जिम्मेवार होगी।

हम लोग पिछले 32 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहें हैं। लेकिन सरकार हमें जहरीले पानी से छुटकारा दिलवाने के लिए हमसे बात करने के लिए भी तैयार है। लेकिन हम लोग धरौदी माईनर में भाखड़ा का आने के बाद ही अपना धरना समाप्त करेगें।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button