हरियाणा

अरविन्द केजरीवाल को जमानत मिलने पर पूरे देश में उत्साह का माहौल: डॉ. सुशील गुप्ता

कैथल :

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा के गांवों में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने गांव पाड़ला, मानस, गढ़ी, छौत, फ्रांसवाला, बालकू वाली गामड़ी, माघोमाजरी, पाई, कैथल के वार्ड 19, 6, और 24 में जनसभाएं कर वोट मांगे।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी को 10 साल हो गए, सिवाए नाश करने के कुछ नहीं किया। मैं हर 90 दिनों में जनसभा करके लोगों के काम पूछकर जाता था। लेकिन मेरे हारने के बाद जो दूसरा विधायक बना है वो कभी गांव के लोगों के काम पूछने नहीं आया और न गांव वालों को ग्रांट देने आया। दो बार बीजेपी के सांसद बन लिए, लेकिन कभी गांव में नहीं आए।

उन्होंने कहा कि अब तो हमारी लोकसभा से मुख्यमंत्री भी बन चुका है। नायब सैनी जब सांसद था तब भी नहीं आया और अब मुख्यमंत्री है अब भी नहीं आया। अब बीजेपी की सरकार आखिरी सांस पर अटकी हुई है। इनके विधायक भी भाग गए हैं। इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि जिस प्रकार आप एक एक वोट मुझे डालते थे उससे भी बढ़कर वोट डालकर डॉ. सुशील गुप्ता को जिताना है।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को जमानत मिलने पर सभी को बधाई देता हूं। पूरे देश में उत्साह का माहौल है, सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता। बीजेपी के विदाई की तारीख तय हो चुकी है। हरियाणा के हर गांव में बीजेपी का विरोध हो रहा है, इनको कोई मीटिंग करवाने वाले भी नहीं मिल रहे। इंडिया गठबंधन देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। पूरा माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है। बीजेपी ने किसानों, महिलाओं और पहलवान बेटियों का निरादर किया है। आज पूरा देश बदलाव की तरफ चल पड़ा है। बीजेपी ने 10 साल शासन किया लेकिन 5 काम गिनाकर भी वोट नहीं मांग सकते।

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल की पत्नी किसी कार्यक्रम में कन्यादान गिनवा रही थी। यदि क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल और स्टेडियम बनवाए हों तो गिनावाएं। केवल पार्क के नाम को अपने पिता के नाम करवाने को काम नहीं कहते। नवीन जिंदल पूरे 10 साल कुरुक्षेत्र से गायब रहे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके बीच रहूंगा और मजबूती से क्षेत्र का विकास करवाऊंगा।

Back to top button