बंतो कटारिया व सुमन सैनी ने शहजादपुर में दुकानदारों से की वोट की अपील
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया व सुमन सैनी ने नारायणगढ़ शहर के वार्ड 1 में जनसभा की व विभिन्न गांवों में जनसभाएं की तथा शहजादपुर के बाजार में जनसम्पर्क अभियान चलाकर दुकानदारों से वोट की अपील की। वार्ड 1 में नगरपालिका की उपाध्यक्षा आइना गुप्ता, पूर्व पार्षद बकुंठ नाथ गुप्ता, आशु गुप्ता व अन्य वार्डवासियों ने बंतो कटारिया व सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया। कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल सिर्फ राजनीति में अपने परिवारों के वजूद को बचाने के लिए आमजन को गुमराह कर रहे हैं। सुमन सैनी ने कहा कि आज अगर कोई भारत की तरफ कोई आंख उठाकर देखता है तो उसके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश को और नरेंद्र मोदी को यह ताकत जनता के वोट से मिली है। सुमन सैनी ने कहा कि आज एक साधारण परिवार के व्यक्ति को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है जो सिर्फ भाजपा में ही संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक कमल का फूल अंबाला से बंतो कटारिया के रूप में जितवाकर दिल्ली भेजें। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, आशु गुप्ता, जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार, ओम प्रकाश, नीता खेड़ा, विवेक गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, सुरिंदर राणा, संजू गुप्ता, प्रीतपाल मक्कड़, जगदीप कौर, करनैल सिंह, मंगू राम कंजाला व गुरनाम सिंह मौजूद रहे।