Sudhanshu Trivedi का Congress पर बड़ा हमला, संविधान संशोधन के मुद्दे पर उठाए सवाल
शक्ति सम्मेलन में BJP के राज्यसभा सांसद Sudhanshu Trivedi ने संविधान बदलने के विपक्ष के आरोपों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज देश को यह बताने की जरूरत है कि किसके काल में देश का संविधान खतरे में आया और कितनी बार इसे बदला गया. Sudhanshu Trivedi ने सवाल उठाया कि संविधान के मुताबिक सर्वोच्च संस्था केंद्रीय मंत्रिमंडल है, लेकिन उसके ऊपर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद किसने बनाई. क्या इससे संविधान का उल्लंघन नहीं हुआ?
एक सवाल के जवाब में Sudhanshu Trivedi ने कहा कि पहले जब भी कोई विदेशी मेहमान आता था तो वह प्रधानमंत्री से पहले सोनिया गांधी से मुलाकात करते थे. आखिर क्यों? क्या यह संविधान के अनुरूप था? इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं होगा लेकिन Congress ने इसे बदल दिया. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के 42वें संशोधन के समय 40 अनुच्छेद बदले गये थे. 14 लेख नये जोड़े गये। ये किसने किया?
NDA 400 पार करेगा- Sudhanshu
Sudhanshu Trivedi ने एक बार फिर यहां कहा कि विपक्ष पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव में बुरी तरह हारने जा रहा है. हमारा 400 पारा का नारा सच साबित होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 हो या 2019, दोनों चुनावों में दावा किये गये आंकड़े सच साबित हुए। 2024 में एक बार फिर हमारी भविष्यवाणी सही साबित होने वाली है.
गठबंधन में न तो कोई नेता है और न ही आंकड़ों पर सहमति- Trivedi
Sudhanshu Trivedi ने कहा कि भारत गठबंधन में आंकड़ों को लेकर एकराय नहीं है. राहुल गांधी कहते हैं 150, अखिलेश यादव कहते हैं 140, प्रियंका गांधी कहते हैं 180, ममता बनर्जी कहती हैं 200 के करीब और अरविंद केजरीवाल कहते हैं 230.
Sudhanshu Trivedi ने कहा कि इससे पता चलता है कि गठबंधन में नेता तो छोड़िए संख्या के हिसाब से भी वहां की जनता एकजुट नहीं है. लेकिन BJP के पास एक ही नेता, एक ही विचार और एक ही संख्या है.