हरियाणा

हरियाणा : फैक्ट्री का बायलर फटने से बड़ा हादसा, 2 की गई जान, आस-पास के भवन क्षतिग्रस्त

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत में कुंडली क्षेत्र स्थित एक कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पड़ोस की बिल्डिंग में भी दरारें आ गई। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

 

धमाके के कारण फैक्ट्री का ऊपर का हिस्सा गिर गया। मलबे के नीचे दबने से कर्मचारियों समेत 21 लोग घायल हो गए। दो व्यक्तियों की मौके पर डेड बॉडी निकली गई। जिनकी पहचान बिहार निवासी बृजेश व गुलाब के रूप में हुई है। कई लोगों के मौत के होने की संभावना जताई जा रही है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

 

हालांकि अभी दो की ही पुष्टि हुई है, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा लोग नरेला के राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है। लोगों का आरोप है कि रात को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिली। मलबे में नीचे काफी लोग दबे होने की संभावना है। पुलिस की जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि कितने लोग मलबे में दबे हैं।

बॉयलर फटने का मामला पहला नहीं

सोनीपत में बॉयलर फटने का मामला पहला नहीं है। एक सप्ताह पहले सोनीपत के गांव जहरी में शराब की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक कर्मी की मौत हो गई थी और वहीं अब देर रात कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहिया कॉलोनी में स्थित कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बम जैसा धमाका देखने को मिला।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

फैक्ट्री में धमाके के चलते साथ में बने कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं कई लोगों के एक मकान के मलबे में दबे होने की आशंका मानी जा रही है। लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है। मौके से दो शवों को बाहर ज़रुर निकाला गया है।

यह लोग हुए घायल

घायलों में प्रदीप पटेल (30), दिनेश पासवान (45), रमेश (47), कीर्ति (18), पुष्पेंद्र (19), असंजना (21), संतोष (48), कपिल (18), अक्षय (10), राजपाल (23), सरोज (26) को दिल्ली के नरेला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं अंतिमा (17), प्रियांशी (10), सुधा (29), बिजेंद्र (35), जोगेंद्र (18), पिंकी (18), जोगेंद्र (30), बिट्टी (30), सौरभ (22), लावण्या (छह माह) को कुंडली के नवल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Back to top button