उस मस्जिद-ए-ज़रार पर… कोई मुस्लिम नहीं जाएगा, Owaisi ने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद पर कहा
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद Asaduddin ने Owaisi के खास कार्यक्रम ‘सत्ता सम्मेलन’ में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसे मस्जिद मानने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा कि कोई भी मुस्लिम उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेगा क्योंकि उसकी नमाज स्वीकार नहीं की जायेगी.
AIMIM चीफ से सवाल पूछा गया, ‘अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद धन्नीपुर में मस्जिद भी बननी है, क्या Owaisi मस्जिद जाएंगे?’ जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम उस मस्जिद में नहीं जाएगा और न ही नमाज पढ़ेगा. उनकी नमाज कबूल नहीं होगी. इसे मस्जिद नहीं कह सकते. वो है मस्जिद-ए-ज़रारा. हमारी लड़ाई मस्जिद को बचाने के लिए थी. अगर हम लखनऊ की सड़कों पर जाएंगे और भीख मांगेंगे तो बेशक लोग वोट नहीं देंगे लेकिन मस्जिद बनाने के लिए लोग पैसा जरूर देंगे.
‘जहां जिसे जो ठीक लगता है, वह कहता है’
एक अन्य सवाल ‘AIMIM को अब Congress की बी टीम कहा जा रहा है’ के जवाब में Owaisi ने कहा कि जिसे जो सही लगता है, वह कहता है. पीएम ने कहा कि हैदराबाद को लीज पर दे दिया गया है. BJP और Congress दोनों को हमसे दिक्कत है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तारीफ को लेकर उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के बाद उन्हें बधाई दी थी.
’13 मई को हैदराबाद में पतंगबाजी और तेलंगाना में BJP खत्म’
उन्होंने कहा कि हमने उन्हें दो काम के लिए बुलाया था. उन्होंने पूछा तो हमने बताया कि ये काम मेट्रो लाइन और सड़कों से जुड़े हैं. दो दिन बाद उन्होंने बताया कि सड़क के लिए 200 करोड़ रुपये दिये गये हैं. मेट्रो लाइन पर भी काम करेंगे. हमें विकास के लिए बात करनी होगी. वह सीएम हैं, समस्याएं हैं, हम उन्हें बताएंगे।’
इसके बाद BJP पर हमला बोलते हुए Owaisi ने कहा कि हम शुरू से ही BJP को हराने के लिए काम कर रहे हैं. हमने तेलंगाना के लोगों से कहा था कि ’13 मई को हैदराबाद में पतंगें खत्म हो जाएंगी और तेलंगाना में BJP खत्म हो जाएगी.’ हमने ये नारा दिया था. हमें मोदी को रोकना है. हैदराबाद में पतंग कैसे उड़ी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस सीट से हमें बड़ी सफलता मिलेगी.