हरियाणा

कांग्रेस नेता तेलूराम जांगड़ा ने हांसी में आयोजित बीजेपी का पिछड़ा वर्ग सम्मलेन बताया फ्लॉप

सत्यखबर हांसी (केशव धमीजा) – पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य व् वरिस्ट कांग्रेस नेता तेलूराम जांगड़ा ने काठमंडी में स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया की दो दिन पहले हुए हांसी में भारतीय जनता पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मलेन को फ्लॉप बताया और कहा की पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में ना तो कोई सरकार को मांग पत्र दिया गया ना ही कोई मांग रखी गई।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

ये सरकार पिछड़ा वर्ग के लोगो को टिकट नहीं देना चाहती पिछड़ा वर्ग को हितेषी होने का जो ढिंढोरा भाजपा सरकार पिट रही है ऐसा कुछ नहीं है। पिछड़ा वर्ग के गरीब बच्चो पर आरक्षण की मार कर बेरोजगार बना रही है। अगर भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग की हितेषी है तो आरक्षण को 15% से 27% क्यों नहीं करती है। आज पिछड़ा वर्ग के लोग का सरकार बनाने में पूर्ण योगदान रहता है। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पिछड़ा वर्ग के लोगो को उनका हक़ देगी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button