हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी, नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन होगा शुरू
सत्यखबर भिवानी (ब्यूरो रिपोर्ट) – एक ओर जहां सरकार कर्मचारियों की कई मांगे मान कर वाहवाही लूट रही है। कर्मचारियों को खुश करने का दावा कर रही है , लेकिन इन सब के बावजूद भी कर्मचारी सराकर को चेतावनी देते हुए हल्ला बोलने की तैयारी में हैं। भिवानी में कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव ने बताया कि सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने पर मांग पूरी होंगी।
बता दें कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतिय महासचिव विरेंद्र धनखड़ भिवानी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने 20 जुलाई को चंडीगढ में सीएम के साथ हुई मैराथन बैठक और बैठक में लिए फैसलों और मांगों को लेकर जानकारी दी। उन्होने बताया कि सीएम ने कर्मचारियों की कुछ मांगे मानी है, पर अभी भी बहुत सी मांगें बाकी हैं। धनखड़ ने बताया कि 20 जुलाई की बैठक में सीएम ने एक्सग्रेसिया, मेडिकल अलाउंस, रिस्की भत्ता वाली हमारी मांगें मानी हैं। ये मांग तभी लागू होंगी जब सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी। इसके लिए सरकार को 30 जुलाई तक का समय दिया है।
रोडवेज विभाग में किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों को दिए परमिट में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है। मामला हाईकोर्ट में है, इस मामले में सरकार छोटे कर्मचारियों को टारेगट कर बलि का बकरा ना बनाए, इतने बड़े स्तर पर का घोटाला सीएम कार्यालय के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता। ऐसे में मानी गई मांगों का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ, उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो महासंघ मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन करेगा। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो फिर सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन शुरु किया जाएगा।