हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने प्रेमी की हत्या कर फरार युवती को किया गिरफतार।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की हत्या मामले में प्रेमिका को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है। युवती ने युवक की सिर और गले में रोटी बनाने वाले तवे को हथियार की तरह इस्तेमाल कर घटना की वारदात को अंजाम दिया था। युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर हत्यारोंपी प्रेमिका को गिरफतार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें टिकरी गांव स्थित एक मकान में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। सूचना पाकर थाना पुलिस, सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल व फिंगरप्रिट की टीमों ने घटनास्थल पहुंची तो एक युवक का शव पड़ा मिला ।

शव के पास से कोई भी आईडी प्रूफ न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। रविवार को उसके कमरे की तलाशी ली गई, तब एक नंबर मिला। उसके आधार पर शव की पहचान पानीपत के बापोली निवासी विक्की (28) के रूप में की गई। जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। जिसपर मृतक के

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

भाई ने थाने में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। बताया गया कि विक्की आठ वर्षों से गुरुग्राम में रहकर एक निजी अस्पताल में पेट केयर (कुत्तों की देखभाल) के रूप में नौकरी करता था।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना को अंजाम देने वाले का कोई सुराग नहीं था। इसके बाद तकनीकी सहायता लेकर फोन डिटेल और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। इससे एक युवती की पहचान हुई।

पुलिस टीम ने रविवार रात युवती को शक के आधार पर घाटा गांव से हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान बहरामपुर निवासी नीतू (34) उर्फ निशा के रूप में की गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया।

वहीं नीतू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विक्की कच्ची कॉलोनी में पेट केयर का काम करते थे। नीतू और विक्की लगभग 6 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की नीतू की जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी करने लगा था, जिसके कारण वह विक्की से पीछा छुड़ाना चाहती थी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

 

बीते शनिवार रात नीतू और उसका भाई विक्की के कमरे पर पहुंचे। यहां नीतू के भाई और विक्की ने शराब पी। इसके बाद विक्की ने नीतू के परिवार के बारे में गाली-गलौज की। इस पर नीतू के भाई और विक्की में हाथापाई होने लगी। नीतू ने घर में रखे तवे से विक्की के गले और सिर पर कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू विक्की का फोन लेकर भाग गई। जिसके आधार पर ही पुलिस ने युवती को पकड़ने में सफलता मिली थी। पुलिस उसके भाई की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button