हरियाणा

जनता ने नवीन जिंदल को परमानेंट विदेश भेजने का मन बनाया: डॉ. सुशील गुप्ता

कुरुक्षेत्र :

 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने कुरुक्षेत्र में पूरी मेहनत की है। आज कुरुक्षेत्र लोकसभा का एक भी गांव और वार्ड ऐसा नहीं है जिसमें मैं और मेरे परिवार का सदस्य न गया हो। कुरुक्षेत्र धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई है। जनता के लिए काम करना, जनता का जीवन आसान करना, क्षेत्र को विकसित करने के लिए काम करना, बच्चों को अच्छी शिक्षा देना, बुजुर्गों को अच्छा इलाज देना, महिलाओं के सम्मान की रक्षा करना, किसान की आय बढ़ाना, युवाओं को उज्ज्वल भविष्य देना और रोजगार का इंतजाम करना ही धर्म है।

 

उन्होंने कहा कि कोयला चोरी करना, चुनाव जीतकर गायब हो जाना, सरकारी टेंडर पाने के लिए करोड़ों रुपए की रिश्वत देना, चुनाव के वक्त वोट मांगने के लिए झूठ बोलना, चुनाव के समय गेहूं की बोरी उठाकर नाटक करना, 10 साल सांसद रहने के बावजूद क्षेत्र में एक भी काम न करना, जिसने किसानों और युवाओं पर लाठियां बरसाईं हो, नकली शराब कारोबारियों को सरंक्षण दिया हो, करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया हो, इमानदार नेताओं को जेल में डाल दिया हो, ऐसी पार्टियों के समर्थन में खड़ा होना अधर्म है।

 

उन्होंने कहा मेरी कुरुक्षेत्र की जनता से अपील है कि सोच समझ कर वोट दें, क्योंकि ये बहुत ही निर्णायक चुनाव है। ये देश को तानाशाही की तरफ ले जा सकता है, ये हरियाणा के भविष्य को सुनहरा भी बना सकता है और हरियाणा के भविष्य को खराब भी कर सकता है। इसलिए अधर्म का नहीं धर्म का साथ दें। पिछले 10 साल में युवाओं का भविष्य खराब हुआ है, नशे का कारोबार हुआ है और अत्याचार जारी रहा है। बीजेपी को वोट देने का मतलब 5 साल और अत्याचार सहना, धर्म के नाम पर बांटना, नशे के कारोबार खुल कर किए जाएंगे, गरीब और गरीब होता जाएगा, अपराधी 5 साल और गोलियों का कारोबार करेंगे। इसी लोकसभा में कैथल में 2 दिन पहले एक मर्डर हुआ और उससे पहले गोली चली, यहां के एक मंदिर में हत्या हुई। बीजेपी सरकार में कुरुक्षेत्र और हरियाणा में लगातार अत्याचार बढ़ा है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

 

उन्होंने कहा कि अभय चौटाला को वोट देने का मतलब अपना वोट खराब करना है, सुशील गुप्ता और इंडिया गठबंधन को वोट देने का मतलब कुरुक्षेत्र का विकास है। सभी रुके हुए काम जल्दी पूरे होंगे, भ्रष्टाचार खत्म होगा, वर्ल्ड क्लास स्कूल और अच्छे अस्पताल बनेंगे, सबको मुफ्त शिक्षा और इलाज मिलेगा, किसानों के लिए एमएसपी गारंटी का कानून बनेगा। सांसद बनने के बाद 24 घंटे जनता के सुख दुख का साथी रहूंगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को दुनिया का बेस्ट पर्यटन स्थल बनाया जाएगा, चरमराई हुई कानून व्यवस्था को वापस रास्ते पर लाया जाएगा, महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान का अधिकार वापस मिलेगा, नए नए उद्योग लगाए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और 2 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता दिन रात काम कर रहे हैं। आज चुनाव अंतिम चरण पर पहुंच चुका है और आम आदमी पार्टी बूथ मैनेजमेंट में लगी हुई है। कुरुक्षेत्र लोकसभा की सभी विधानसभाओं में हमारी बूथ मैनेजमेंट की पूरी सूची बन चुकी है। 1057 पोलिंग स्टेशन हैं और 1841 पोलिंग बूथ हैं। जिस पर इंडिया गठबंधन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। हमने हर बूथ पर 11 सीनियर ऑफिसर की अप्वाइंटमेंट की है। जो उस बूथ का मैनेजमेंट करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर बूथ महत्त्वपूर्ण है, एक भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हम साइंटिफिक तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। अब जनता ने नवीन जिंदल को परमानेंट विदेश भेजने का मन बना लिया है। कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन पांच लाख वोटों से जीत रहा है। बीजेपी ने किसानों पर लाठियों बरसाई और युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या की। आज संविधान खतरे में है। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाया संविधान इस देश के लिए सबसे बड़ा ग्रंथ है, बीजेपी उसको बदलना चाहती है।

 

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

उन्होंने कहा मैं व्यापारी भाइयों से कहना चाहता हूं कि जो प्रतिदिन गोलियां चलाई जा रही हैं, फिरौती मांगी जा रही है और हत्याएं हो रही हैं। यदि इस बार कमल खिला दिया तो ये घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने राष्ट्रपति और राज्यसभा के चुनाव में भाजपा को वोट दी। ये केवल वोट काटने के लिए यहां आए हैं, इसलिए इस बार वोट नहीं बंटना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने गारंटी दी है। जिसमें बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए महीना, जो गरीबी रेखा से नीचे है उस घर की सबसे बड़ी महिला को 8500 रुपए महीना, बेरोजगार को स्किल ट्रेनिंग व 8500 हजार रुपए महीना, किसान को एमएसपी की गारंटी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, पूरे देश में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाएंगे, अग्निविर योजना को बंद करेंगे, चीन से जमीन कब्जा मुक्त करेंगे, जीएसटी को पीएमएलए से बाहर करेंगे और 2 करोड़ नौकरी देंगे।

 

उन्होंने कहा कि जिस ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की बात करते हैं, उसमें गरीब बच्चों के लिए कोई स्थान नहीं है। नवीन जिंदल ने पहले भी स्किल ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर एक उमरी में जमीन हड़पने की कोशिश की है। उस जमीन पर कॉलोनियां काटकर और लाभ कमा कर चले गए। नवीन जिंदल 10 साल सांसद रहे इसके बावजूद गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है। सरकारी पार्क को अपने पिता के नाम पर करवाना और लड़की के शादी में कन्या देना इन्होंने अपने काम गिनवाए हैं। इसलिए जनता 25 मई को सोच समझ कर वोट करें।

Back to top button