हरियाणा में व्यापारी परिवार के पांच सदस्यों का आत्महत्या का प्रयास,जाानिए वजह
सत्य खबर, फरीदाबाद ।
फरीदाबाद से बड़ी खबर सामने आयी है। रात को सेक्टर 37 में एक व्यापारी व उसके परिवार के 5 अन्य सदस्यों ने सुसाइड के लिए अपने हाथ की नसें काट ली। इससे उनका खून बह गया। रात को ही सभी 6 जनों, जिनमें दो महिलाएं हैं, को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां पर बुजुर्ग व्यापारी श्याम गोयल (70) की मौत हाे गई। अन्य पांच का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में सेक्टर 37 में DAV स्कूल के सामने रहने वाले श्याम सुंदर का चांदनी चौक में देसी घी का कारोबार है। कुछ लोग आधी रात को लोन की वसूली के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान ये व्यक्ति व्यापारी के गार्ड को उठा लग गए। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने अपने हाथ की नस काट ली। इसमें परिवार के मुखिया 70 वर्षीय श्याम गोयल की मौत हो गई। बाद में गार्ड को दिल्ली में छोड़ दिया गया।
परिवार के 5 अन्य सदस्यों साधना गोयल (67), अनिरुद्ध गोयल (45), निधि गोयल (42), धनंजय गोयल (19), हिमांक गोयल (15) का सेक्टर 21 स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने श्याम सुंदर के शव को कब्जे में लेकर बीके सिविल अस्पताल में भेजा है। वारदात को लेकर छानबीन चल रही है। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।