हरियाणा

भाजपा 90 में से जितेगी 75 सीटें – नरेंद्र बैरागी

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुमार बैरागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन में पूरे 5 साल रामराज रहा है। इस सरकार में गरीब, मजदूर, कमेरे वर्ग, किसान, व्यापारी, छोटे दुकानदार से लेकर रेहडी वाले तक के हितों की रक्षा हुई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 90 में से 75 सीटें जीतेगी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

आज विपक्षी दलों की हालत यह है कि उन्हे 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफीदों में उद्योग लगाए जाएंगे जिससे यहां की बेरोजगारी की समस्या हल होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए वे हलके के गांवों का दौरा करेंगे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button