गुरुग्राम DCP मानेसर ने असंतुष्टों से सुनीं फरियाद, पुत्र के हत्यारो को पकड़वाने को दर-दर भटक रहे हैं, परिजन
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम सीपी विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार व दीपक पुलिस उपायुक्त मानेसर के निर्देशन में सहायक उप-निरीक्षक संदीप कुमार, ईन्चार्ज फीडबैक शाखा मानेसर, गुरूग्राम की पुलिस टीम को शिकायतों की जांच के संबंध में फीडबैक लिया गया। पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से उनकी शिकायतों पर पुलिस द्वारा की गई जांच के बारे में फीडबैक लिया गया, जिन शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत पर पुलिस की जांच से अपनी असंतुष्टि जताई उन शिकायतकर्ताओं से पुलिस उपायुक्त, मानेसर द्वारा सीधा संवाद किया गया।
डीसीपी दीपक मानेसर पुलिस जांच से असंतुष्ट सभी शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद करके उनकी शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई व मौका पर ही प्रबंधक थाना सैक्टर 37, खेड़की दौला, मानेसर व आईएमटी सैक्टर- 7 मानेसर को नियमनुसार मौखिक तौर पर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये। इसी दौरान लोगों ने अपनी शिकायतों पर जल्द से जल्द निवारण होने की उम्मीद पर खुशी जाहिर करते हुए गुरूग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।
वहीं क्षेत्रवासियों में इस बात की भी चर्चा है कि पुलिस केवल मिडिया में वाहवाही लूटने के लिए दिखावे की खानापूर्ति कर रही है, फरुखनगर के एक बुजुर्ग ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि थाना फरुखनगर में गत वर्ष गांव फाजिलपुर बदली के निवासी दीपक नामक युवक की हत्या मामले में उसके परिजन प्रताप आज तक भी दर-दर की ठोकरे खा रहा है, लेकिन थाना फरुखनगर पुलिस हथियारों तक नहीं पहुंच रही है और ना ही इस मामले में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज किया है, जबकि मृतक युवक के शव पर काफी चोटों के निशान भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आ चुके हैं। जिसकी गुहार उन्होंने कई दफा ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग डीसी , सीपी सहित आल्हा उच्च अधिकारियों को भेजी हुई है लेकिन फिर भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।