हरियाणा

नेशनल मैडिकल मोबाइल यूनिट देगी 24 गांवों व सात भठों पर निशुल्क सेवाएं

सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

सत्यखबर जींद – नेशनल मैडिकल मोबाइल यूनिट को वीरवार को सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल यूनिट जिले के 24 गांवों व सात भठों पर निशुल्क सेवाएं देगी। सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को सीएम मनोहरलाल ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास से ये मैडिकल मोबाइल यूनिट जींद समेत 11 जिलों को सौंपी है। यह मैडिकल मोबाइल यूनिट उन स्थानों पर जगह पर भेजी जाती है जहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव रहता है। इस मैडिकल मोबाइल यूनिट एक चिकित्सका अधिकारी, एक औषधाकारक, एक लैब टैक्रीशियन, एक स्टाफ नर्स, एक एएनएम तैनात की गइ है और जो गांव-गांव जाकर निशुल्क सेवाएं देते हैं। मैडिकल मोबाइल यूनिट में एक एलईडी भी उपलब्ध है, जिसके द्वारा गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा सुविधाओं के बारे में दिखाया जाता है। दमा व हार्ट के मरीजों के लिए मैडिकल मोबाइल यूनिट में नैबूलाइजेशन तथा ईसीजी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
डिप्टी सिविल सर्जन रैफरल ट्रांसपोर्ट अधिकारी डा. राजेश भोला ने बताया कि इस मैडिकल मोबाइल यूनिट में लैब टैक्रीशियन द्वारा लगभग 40 प्रकार के टैस्ट उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह सेवा निशुल्क दी जा रही है। इसके साथ स्टाफ नर्स द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं का चैकअप किया जाता है और आवश्यकता अनुसार उन्हें दवाईयां दी जाती है। मैडिकल मोबाइल यूनिट एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को टीकाकरण की सुविधा दी जाती है। इस मौके पर रेफरल एंड ट्रांसपोर्ट के फ्लीट मैनेजर दिनेश कुमार, मैडिकल मोबाइल यूनिट की चिकित्सा अधिकारी रेखा, नवीन औषधाकार, राकेश लैब तकनीशियन, सोनिया स्टाफ नर्स, ममता एएनएम, अमित, धर्मबीर, जयप्रकाश, कर्मबीर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button