भोपाल : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही युवा कांग्रेस की बैठक, पीसीसी चीफ बोले – एक महीने के भीतर आएगी नई टीम !
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय युवा कांग्रेस की बैठक हो रही है। बैठक से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आज युवा कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव में हुई हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जिम्मेदारियां को लेकर टीम मजबूत करने का काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर वे पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में समीक्षा करेंगे और उसे पर एक्शन भी लेंगे।
पटवारी ने आगे कहा की एक महीने के भीतर उनकी नई टीम सामने आ जाएगी। वही अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख के ऐलान पर जीतू ने कहा कि कांग्रेस ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। तय समय पर प्रत्याशी चयन का काम पूरा कर लेंगे।
बता दे की इस दौरान पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में “3 C” वाली सरकार चल रही है। यह “3 C” कर्ज, क्राइम और करप्शन के रूप में है। डॉक्टर मोहन यादव की सरकार इसी में जुटी है। सरकार कर्ज लेने की स्थिति में नियंत्रण नहीं कर पा रही और न ही क्राइम कंट्रोल में आ पा रहा है। करप्शन के मामले में भी बहुत ही खराब स्थिति है। कार्रवाई नहीं हो रही है।