हरियाणा

गौ तस्करों का पीछा कर रहे गौ रक्षा दल के युवक की गोली मारकर हत्या

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – गौरक्षा दल के युवक सोनू ने बताया कि उनका 35 वर्षीय साथी गोपाल निवासी गांव सौंदहद गौरक्षक दल से जुड़ा हुआ था। गोपाल ने कई बार गौ तस्करों को पकड़वाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी और वह काफी सक्रिय रहता था। सोमवार की शाम को गोपाल घर से बाइक लेकर खेतों पर घूमने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान गोपाल को सूचना मिली की होड़ल-नूंह मार्ग पर गौ तस्करों की गाड़ी गुजरने वाली है जिसमे गऊओं को कैद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही गोपाल ने बाइक से गौ तस्करों की गाड़ी की पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करते समय गोपाल फोन पर अपने साथियों को सूचना दे रहा था कि उसी दौरान गाड़ी में पीछे बैठे गौ तस्करों ने गोपाल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से गोपाल लहुलुहान हो गया। गोपाल को गोली लगने की सूचना मिलते ही परिजन व गौरक्षक दल के काफी सदस्य मौके पर पहुंचे और लहुलुहान अवस्था में उपचार के लिए गोपाल को होड़ल के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गोपाल की गंभीर हालात देखते हुए पलवल के लिए रेफर कर दिया।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

पलवल सिविल अस्पताल लाते समय रास्ते में गोपाल की मौत हो गई। गोपाल की मौत की सूचना मिलते ही गौरक्षक दल के काफी सदस्य सिविल अस्पताल में एकत्रित हो गए। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जोगेंद्र ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक गोपाल के भाई जलबीर की शिकायत पर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button