हरियाणा

गुरुग्राम में एक्शन मोड़ में दिखा HSVP विभाग सैक्टर 10 में बनी अवैध झुग्गी-झोपड़ियो को हटाया !

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

बुधवार को एचएसवीपी सैक्टर 14 की प्रशासक रेनू सोगन आईं एएस के निर्देश पर सेक्टर 10 ए पुलिस थाना के सहयोग से विभाग की जमीन में बनी सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जेसीबी की सहायता से हटाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचएसवीपी एसडीओ सर्वे शाखा ने बुधवार को स्थानीय सैक्टर 10 में विभाग की खाली जमीन में अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बनाकर कर रह रहे लोगों को चेतावनी देकर हटाया गया। जैसे ही सर्वे शाखा टीम अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंची तो वहां रह रहे कब्जा धारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसपर
इंस्पेक्टर संदीप व सब इंस्पेक्टर जगदीश ने उन्हें समझाया बुझा कर शांत किया फिर आगे की कार्रवाई की गई। विभाग ने वहां पर बनी 60-70 झोपड़ियों व 2,टीन सेट कमरे को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त झोपड़ी वाले यहां पर नशीली वस्तुएं भी बेचते थे। जिनकी शिकायत भी पुलिस में दी हुई थी। सेक्टर 10 ए थाना प्रभारी संदीप ने चेतावनी दी है कि आगे से नशे की कोई वस्तु बेचते मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वहीं ललित हंस जेई ने चेतावनी दी कि यह जमीन सरकारी है,यहा पर फिर से कोई भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। जमीन को खाली करने से पहले शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढांडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सर्वे नरेश राणा सहित संजीव यादव, वीरेन्द्र , सतपाल,बलविंदर व समस्त सवे टीम भारी संख्या में महिला व पुलिस कर्मचारियों के साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहै।

Back to top button