ताजा समाचार

haryana news : गांव में फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गांव वालों ने सिखाया सबक

सत्य खबर, कुरूक्षेत्र ।
हरियाणा में एक कहावत है कि गाम अर राम के आगे कुछ नी अड़दा इसी को सच साबित किया किया है । कुरूक्षेत्र में कार में आए बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली युवक के सिर के पास से गुजर गई। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने फायरिंग कर रहे दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। बाकी हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए।

पकड़े गए एक हमलावर से लोगों ने देसी कट्‌टा भी बरामद किया है। ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर दोनों बदमाश और देसी कट्‌टा पुलिस के हवाले कर दिया है। शुरूआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने हमला क्यों किया?।
बदमाशों के हमले से बाल-बाल बचे युवक अर्शदीप ने बताया कि वह एक दुकान पर बैठा हुआ था। तभी ऑल्टो में हथियारों से लैस 5-6 युवक उसके पास आए। गाली-गलौज करते हुए उनमें से एक युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके सिर के पास से होकर गुजर गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना
Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना

वहां जमा हुए लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। पहले तो उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की लेकिन जब भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावर मौके से भागने लगे। इनमें 2 हमलावर खेत की तरफ भागे तो ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। उनसे देसी कट्‌टा भी मिल गया। बाकी हमलावर मौका देख कार में बैठकर भाग निकले।
शाहाबाद के मदनपुर गांव के रहने वाले अर्शदीप ने उन पर हुए हमले के बाद कहा कि वे हमलावरों को नहीं जानते। उनके पास के गांव के परिवार से कोर्ट में केस चल रहा है। कुछ दिन बाद इस केस की कोर्ट में तारीख है। उन्होंने शक जताया कि उसे डराने के लिए उन्हीं लोगों ने बदमाशों को भेजकर हमला कराया है। इस बारे में उसने पुलिस को बयान दर्ज करा दिए हैं।

Punjab News: विदाई के बाद नारंग कॉलोनी में घटी चोरी की वारदात! सोना और नकदी गायब
Punjab News: विदाई के बाद नारंग कॉलोनी में घटी चोरी की वारदात! सोना और नकदी गायब

Back to top button