ताजा समाचार

ओमवीर पंवार को मिली डॉक्टरेट की मानक उपाधि

सत्य खबर, पानीपत ।
ग्लोबल चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री व एग्रीकल्चर द्वारा दिल्ली के द्वारका स्थित पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू में होनोरारी डॉक्टरेट अवार्ड 2024 का इंटीग्रेटेड ग्लोबन यूनिवर्सिटी ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक की गतिविधियों व सर्वसमाज में पूरी निष्ठा के लिए डॉक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया। डॉ.ओमवीर पंवार ने डॉक्टरेट की मानक उपाधि के लिए इंटीग्रेटेड ग्लोबन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ.तपन काकोटी, डॉ. नीरज स्वामी, प्रो. डा.राजीव कुमार के अलावा आयोजन समिति के समस्त सदस्यों का ह्रदय आभार व्यक्त किया है। दूसरी ओर डॉ.पंवार को भगत राजकुमार कटारिया, सरदार मलकीत सिंह, भोपाल राठी, राजकुमार राणा, विकास कुमार, पदम सिंह, विनोद कुमार, महीपाल, सोमदत्त पाल, भानू तोमर, प्रदीप कुमार, लोकेश पंवार, सुभाष सिसोदिया, कुलदीप सिंह, रोहताश सहराया व संजय चौहान आदि व्यक्तियों ने बधाई दी।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button