मध्यप्रदेश में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्रिओं ने ली पद और गोपनीयता की शपथ…
सत्य ख़बर, भोपाल, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश में नई भाजपा सरकार बनने के 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है और इसी के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहे मंथन और अटकलों पर अब विराम लग गया है। बता दे की राजभवन, भोपाल में मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद रहे।
सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दे की कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, संपतिया उईके ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. कुल 18 मंत्रिओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।
इसके अलावा राज्य मंत्री के रूप में गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार ने शपथ ली।
बता दे की शपथ ग्रहण से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। वहीं भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM मोहन यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त करती हूं, कि उन्होंने मुझे प्रदेश की सेवा का अवसर दिया।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्रिमंडल गठन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है। मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित है और इसमे क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है जिसमे अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं। उन्हें आगे कहा की मंत्रिमंडल में पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव की अगुवाई में नई सरकार प्रदेश को सुशासन देगी । साथ ही प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । उन्होंने सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की मुझे विश्वास है कि नई सरकार संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी और नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा।