ताजा समाचार

उमंग सिंघार ने सुनाई सिंधिया को खरी खोटी, बोले – सिंधिया नेता नहीं, अब तो गद्दार हो गए हैं

सत्य खबर, मध्यप्रदेश :

कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने का दौर शुरू हो गया है। बता दे की आज छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया . वही सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने और बालाघाट में सम्राट सिंह ने अपना नामांकन फॉर्म भरा।

नकुलनाथ नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और साथ ही क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। जिसके बाद छिन्दवाड़ा में नकुलनाथ की नामांकन रैली निकाली गई जिसमे भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार मुख्य रूप से शामिल हुए। वही नामांकन रैली के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने जनसभा को संबोधित किया। जिसमे उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताते हुए खरी खोटी सुना दी.

उमंग सिंघार ने कहा- की ‘नेता नहीं, अब तो सिंधिया गद्दार हो गए हैं . जब मैंने बात की सिंधिया से कि आप क्या चाहते हो? बोले- मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मेरे से 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी, मैं कहां रहूंगा?” उन्होंने आगे ने कहा की ‘एक कोठी के कारण सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दे दिया। झांसी के लोग ग्वालियर के महाराज को आज भी गद्दार कहते हैं। सिंघार ने कहा की मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर आया, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा।’

Back to top button